फतेहपुरा फीडर से नालपुर को अलग करने की मांग : ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन और धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 12 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को फतेहपुरा-नालपुर फीडर से नालपुर को अलग करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मांदरी फीडर से नालपुर गांव तक विद्युत लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, केवल नालपुर गांव का कनेक्शन जोड़ना बाकी है। इसके बावजूद प्रशासनिक एवं विभागीय लापरवाही के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, फतेहपुरा-नालपुर फीडर में लगभग 1600 कनेक्शन हैं और यह लाइन करीब 10 किलोमीटर लंबी है। यह तकनीकी दृष्टि से अत्यधिक असुरक्षित और जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों ने किसी भी समय जन-धन हानि, विद्युत दुर्घटना या पशु हानि की आशंका जताई है।

ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा के समस्त ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी यह मांग तत्काल प्रभाव से पूरी नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन, धरना प्रदर्शन और उच्च स्तरीय शिकायत दर्ज करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

इस अवसर पर बिरजू सिंह, शेर सिंह, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, मोहित सिंह, कालू सिंह पंच, विक्रम बबेरवाल, पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल, दीपक सिंह, भोपाल सिंह, गुड्डी देवी, नागेश सिंह, सुरेश सिंह, करतार सिंह, मनोज, राजेंद्र फौजी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit