फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 12 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के महावा जीएसएस के चला की ढाणी फीडर के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को सुचारू विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी और अधिशासी अधिकारी बिजली विभाग को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक महीने से ना ही तो किसानों को थ्री फेज बिजली मिल रही है और ना ही घरेलू उपभोक्ताओं को सिंगल फेज बिजली मिल पा रही है । किसानो ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में संज्ञान लेते हुए फसल में सिंचाई की अति आवश्यकता बताते हुए ज्ञापन सौपा । जिस पर उपखंड अधिकारी समाधान का आश्वासन दिया ।
इसके बाद किसानों ने विद्युत कार्यालय नीमकाथाना शहर का घेराव किया । जिस पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने किसानों से वार्ता की और किसानों को समस्या आश्वासन का दिया ।
कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ से कहा कि यह समस्या बबाई जीएसएस के कारण उत्पन्न हुई है । हमने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उपलब्ध लोड के अनुसार उन्हें सप्लाई दी जाएगी । विशेष कर किसानों को थ्री फेज बिजली पूरी छ घंटे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment