फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 12 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
उदयपुरवाटी पुलिस ने काटली नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पापड़ा गाँव में काटली नदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। साथ ही एक मामला भी दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया कि पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 'एरिया डोमिनेशन' अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। काटली नदी क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए वाहनों को पकड़ा गया।
पुलिस ने ढाणी बानियाला तन पापड़ा निवासी सुभाष बड़सरा पुत्र बनवारीलाल को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक जेसीबी मशीन और पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामपाल मीणा के साथ पचलंगी चौकी इंचार्ज एएसआई फतेह सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश चंद, विष्णु, रवि और बंशीधर भी शामिल थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment