फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी, 13 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
खेतड़ी में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने स्नातक परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और छात्रों ने प्राचार्य महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की अपील की।
विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम सेमेस्टर मुख्य परीक्षाओं के टाइम टेबल के मुताबित, पहली पारी का समय सुबह 8 बजे रखा गया है। लेकिन ठंड के चलते इतनी सुबह स्टूडेंट्स का संभव नही है ।
छात्र संगठन एसएफआई के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के समय में बदलाव नहीं किया गया , तो सभी विद्यार्थी परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन एसएफआई का धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल, पायल नायक, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनी, सीमा सैनी, रिहान कुरैशी, दीपांशु वैष्णव, इशिका प्रजापति, लक्ष्मी शेखावत, पिंकु गुर्जर, विष्णु, वर्षा निर्वाण, प्रीति जांगिड़, राहुल नायक, प्रदीप नायक, दीपक कटारिया, मीनाक्षी सैनी, रुखसार, खुशी, मुस्कान सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment