फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 13 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित थोक सब्जी मंडी नयाबास रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में शिफ्ट होगी। इसको लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी राजवीर यादव की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तसीलदार अभिषेक सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि बस स्टैंड के पास स्थित थोक सब्जी मंडी है। जहां जगह बिल्कुल भी नहीं। इसे नयाबास रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में शिफ्टिंग का मामला विचाराधीन था।
उन्होंने बताया कि सभी पक्षों से बात करने के बाद सभी ने अपनी सहमति दी है। साथ ही बिजली पानी सहित कुछ मांगे भी रखी। जो दूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से थोक सब्जी मंडी नयाबास रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में शुरू हो जाएगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment