बालाजी महाराज के पोषबड़ा महोत्सव में उमड़ी भीड़ : ग्रामीण प्रतिवर्ष करते है पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन, बालाजी महाराज के भक्तो ने ली प्रसादी

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला , 13 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

उपखंड की नवगठित  ग्राम पंचायत घसीपुरा की कड़वालों की ढाणी  में बालाजी महाराज के मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया । पोषबड़ा महोत्सव में बालाजी के भक्तों ने प्रसादी ली ।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्ष से ढाणी वासियों की ओर से बालाजी महाराज के पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।  इसी कड़ी में इस वर्ष भी पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया है । बालाजी महाराज को हलवे का भोग लगाकर भक्तों को  प्रसादी शुरू की गई ।

प्रसादी के लिए बड़ी संख्या में लोगों की संख्या देखने को मिली । प्रसादी ग्रहण करने के साथ ही लोगों ने संपूर्ण क्षेत्र के कुशल मंगल की कामन।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit