फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 13 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
पचेरीकलां पुलिस ने साइबर अपराधियों को अपना बैंक खाता किराए पर देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान निहालोठ निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि साइबर पुलिस पोर्टल से विभिन्न जिलों की बैंक शाखाओं द्वारा जारी किए गए संदिग्ध बैंक खातों की सूची प्राप्त हुई थी। इन बैंक खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज थीं।
पुलिस ने इन संदिग्ध बैंक खातों के खाताधारकों की विस्तृत जानकारी बैंक से प्राप्त की। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत निहालोठ निवासी राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को किराए पर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment