फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 13 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनू में अवैध और नियम के खिलाफ खनन को लेकर लंबे समय से चल रहे विरोध के बावजूद प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज बामलास और हुकूमपुरा गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को गुढ़ागौड़जी तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया ।
ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर पहुंच कर मुख्य द्वार के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया। जिस पे पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। गेट बंद होने के बाद ग्रामीण तहसील के मुख्य द्वार के सामने ही धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मौके पर उदयपुरवाटी, गोठड़ा और गुढ़ागौड़जी थानों से भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
ग्रामीणों की ये है मांगें
ताला लगाने की मांग : नियम विरुद्ध संचालित खानों को तुरंत बंद किया जाए। जो खानें निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रही हैं, उन पर ताला लगे।
भारी वाहनों पर रोक की मांग : ग्रामीणों की मांग है कि खनन क्षेत्रों से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रैक्टरों और ट्रकों से ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, उन पर अंकुश लगे।
दोषियो पर कार्रवाई हो : शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।
बता दे कि ग्रामीण पिछले 15 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट जयंत मूंड और जेपी महला ने बताया कि अवैध खनन से न केवल क्षेत्र के पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों का भी दोहन किया जा रहा है। ग्रामीण कई बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment