फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा : हादसे में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत, पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 14 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फतेहपुर के हरसावा गांव के पास बीड़ क्षेत्र में हुआ, जहां कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।

जानकारी के अनुसार कार सवार लोग लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हरसावा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

तीन गंभीर रूप से घायल:-

हादसे में कार सवार एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत फतेहपुर के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर के लिए रेफर कर दिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit