नगर परिषद का स्टोर रूम सील : सीएमओ ने की कार्रवाई, गड़बड़ी की शिकायतों के बाद कार्रवाई , जांच के लिए टीम गठित

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 14 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में आलमपुर नगर परिषद के स्टोर रूम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद बुधवार शाम को नगर परिषद के चारों कमरे सील कर दिए गए। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) अतुल रावत ने स्टॉक रजिस्टर भी जब्त कर लिया है।

सीएमओ अतुल रावत को स्टोर रूम में लाइट, डीजल, लकड़ी और अन्य सामान की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है।

जांच के लिए टीम गठित :-

सीएमओ अतुल रावत ने बताया कि जब्त किए गए स्टॉक रजिस्टर से पहले पूरे सामान का मिलान किया जाएगा। इसके लिए एक जांच दल का गठन किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही नए सामान की खरीद-फरोख्त की जाएगी। जांच दल को सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

जांच दल में आलमपुर नगर परिषद के उपयंत्री धर्मेंद्र पटेल, एआरआई दिलीप वर्मा और दबोह नगर परिषद के उपयंत्री हरिप्रताप कुशवाह को शामिल किया गया है। यह दल स्टोर रूम में पाई गई सभी अनियमितताओं की गहन जांच करेगा।

सीएमओ अतुल रावत ने कहा कि गड़बड़ी की शिकायतों के बाद ही स्टोर रूम सील किए गए हैं और जांच के लिए एक दल गठित किया गया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit