जिलों का भूगोल बदलने पर सड़कों पर उतरे लोग : आक्रोश रैली में लहराया डोटासरा का काला गमछा, डोटासरा बोले - पंचायत - निकाय चुनाव में बहुरूपियों के मोरिया बुला देना

फोटो  : फाइल फोटो 

बाड़मेर, 14 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

धोरीमन्ना व गुड़ामालानी को नवगठित बालोतरा जिले में शामिल किए जाने के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार के फैसले के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकाली। धोरीमन्ना में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रैली के कारण बाड़मेर-सांचौर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

बता दे कि बाड़मेर - बालोतरा जिलों का भूगोल बदलने के विरोध में धोरीमन्ना में पिछले 11 दिनों से कांग्रेस के कद्दावर नेता हेमाराम चौधरी धरने पर बैठे थे। कांग्रेस नेताओं की अपील पर उन्होंने धरना खत्म कर दिया।

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव आ रहे हैं, इन बहरूपियों के मोरिया बुला देना। बीजेपी का मोरिया बुलाना है। ये तानाशाह लोग हैं, परिसीमन और SIR के नाम पर दादागिरी कर रहे हैं।

डोटासरा ने कहा कि इन तानाशाहों के सामने झुकने की आवश्यकता नहीं है। हमें डरना नहीं है, मन की लड़ाई लड़नी है। धरने से कुछ नहीं होगा, इनके जहां भी मौके पड़े, वहां मोरिया बुलाने की जरूरत है। ये लड़ाई गुड़ामालानी और धोरीमन्ना की नहीं, पूरे प्रदेश की लड़ाई है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस पर्ची के चक्कर में मत रहिए। पर्ची के चक्कर में कुर्सी चली जाएगी। आने वाले समय में राजस्थान की जनता इलाज करने का काम करेगी। इन्होंने अपने उद्योगपति मित्रों को बाड़मेर और जैसलमेर में केवल जमीन देने का काम किया है।

धरना स्थगित किया :-

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने लोगों से वार्ता और चर्चा करने के बाद धरना स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज यह धरना स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। धरना स्थगित तब तक किया है, जब तक जनगणना का काम पूरा नहीं हो जाए। अभी सीमाएं फ्रिज की हुई हैं, इसमें फेरबदल नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब जनगणना पूरी हो जाएगी तब राजस्थान सरकार के पास दोबारा अधिकार आ जाएगा। बैक डेट में यह करने वाले नहीं है। 2 तारीख को बैक डेट में किया, लेकिन आज 14 तारीख हो गई है। अब मुझे नहीं लगता कि यह बैक डेट में करेंगे।

सीमाएं वापस खुलने के कुछ महीने और इंतजार कर लेंगे, उसके बाद भी फेरबदल नहीं हुआ तो इससे भी तेज आंदोलन होगा। इससे भी ज्यादा लोग धरने पर बैठेंगे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit