फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 15 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर 78वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। पहली बार सैनिक छावनी के बाहर आर्मी की परेड हो रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह है।
जयपुर की सड़कों पर ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका लॉन्चर को आम लोगों ने देखा। आसमान में अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे ने दुश्मनों के होश उड़ाने वाले करतब दिखाए। हजारों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।
परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ हुई थी। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स ने परेड कमांडर को सलामी दी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे थे।
परेड स्थल पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) अनिल चौहान, मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित कई गणमान्य व सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
इसके अलावा आयोजित इस परेड प्रोग्राम में बीजेपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंच गए हैं। इनके साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित तमाम मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं।
46 मीटर के मॉड्यूलर ब्रिज का प्रदर्शन:-
भारतीय सेना का 46 मीटर का मॉड्यूलर ब्रिज एक तेजी से तैयार होने वाला मैकेनिकल ब्रिजिंग सिस्टम है, जो नदियों और खाई को जल्दी से क्रॉस करने में मदद करता है। इसका भी परेड के दौरान प्रदर्शन किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment