वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना के राणासर में भैरूंजी धाम का वार्षिक मेला : पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच, ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में दौड़े ऊंट, ऊंटो ने करतब दिखा कर किया लोगो का मनोरंज

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के राणासर में भैरूंजी धाम  (नयाबास) मे मकर संक्रांत पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेले मे कुश्ती दंगल एवं ऊंट दौड प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। मेले मे ऊंटो ने विभिन्न करतब दिखाकर लोगो का मनोरंजन किया।

मेला संयोजक पुरणमल मीणा ने बताया कि मेले मे भैरू जी महाराज को भोग लगा कर मेले की शुरुआत की गई। मेले मे वयोवृद्ध  यज्ञदत्त मीना और मेला कमेटी अध्यक्ष  रामोतार मीना की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुए। सेवा समिति व मेला कमेटी द्वारा मेले मे विभिन्न व्यवस्थाऐ की गई थी।

मेले मे विभिन्न जगहों से आए पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। साथ ही ऊंटो ने करतब दिखा कर लोगो का मनोरंजन किया। शाम को ऊंट दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र सहित आस पास के इलाको से आए पशु पालको ने मेले मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया । मेला कमेटी ने सभी विजेताओ को ईनाम देकर सम्मानित किया।

मेले की व्यवस्था के लिए दुर्गा प्रसाद मीना, सोनू सैन सरपंच प्रतिनिधि, बजरंग लाल, सुभाष चंद, राधेश्याम, पिंटू, रमेश, रोहिताश्व, विक्रम सिंह, मनोज मीना,  हरिराम, लवीश जेफ, सुरेश भाया, ताराचंद फौजी, लोकेश, काली मीना, सोनू मीना, पिंटू गुर्जर, मालजी, बबलू मीना, पप्पू, बल्ली  और अशोक ठेकेदार सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit