फोटो : फाइल फोटो
खंडेला, 15 जनवरी 2026
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
उपखंड की ग्राम पंचायत घसीपुरा के गांव घसीपुरा में मकर संक्रांति के दिन मार्मिक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी । पहलवान रामलाल खोखर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
कुछ समय बाद सूचना मिली कि रामलाल खोखर की मौत के बाद देवरानी बिदामी देवी की अचानक मौत के बाद जेठानी नारायणी देवी ने भी दम तोड़ दिया और तीनों का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया। यह हृदयविदारक दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। वहीं परिवार के सदस्य फूट फूटकर रो पड़े।
परिजनों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन 97 वर्षीय पहलवान रामलाल खोखर पुत्र स्वर्गीय हरनारायण खोखर घसीपुरा की मौत के बाद बिदामी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय मुरलीधर खोखर 83 वर्ष में मौत हो गई। इसके कुछ ही समय बाद मानसिक आघात और गहरे हो गए। क्योंकि 89 वर्षीय जेठानी नारायणी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय चुनाराम खोखर ने भी दम तोड़ दिया।
परिजनों की सहमति से गुरुवार को दोनों देवरानी जेठानी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया । साथ में दोनों देवरानी जेठानी की चिता के पास में ही पहलवान रामलाल खोखर का भी अंतिम संस्कार किया गया ।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत घसीपुरा में ऐसा वाकया पहली बार हुआ । हृदयविदारक दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।
दोनों में आत्मीय लगावः-
परिजनों ने बताया कि ,देवरानी - जेठानी में गहरा आत्मीय संबंध और आपसी लगाव था। ग्रामीणों के अनुसार बिदामी देवी और नारायणी देवी धार्मिक प्रवृत्ति, सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों में सक्रिय थी।
परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। यह दृश्य मौजूद लोगों के दिल को छूगया। यह एक भावुक पल था कि पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। दोनों का आपसी प्रेम देखकर हर कोई स्तब्ध है।
अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment