मैरिज गार्डन संचालक पर जानलेवा हमला का आरोपी गिरफ्तार : आरोपी घटना के बाद से चल रहा था फरार, गार्डन से बाहर निकालने पर हुए थे नाराज, पांच आरोपी पहले ही गिरप्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 16 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

मैरिज गार्डन संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में एक फरार आरोपी को सिंघाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी गुरुवार देर शाम की गई।

सीआई सुगन सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को संजीव सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब दो बजे कृष्णा मैरिज गार्डन का गेट बंद करते समय सिंघाना निवासी आकाश अग्रवाल, बिजू मावर, ईशकपुरा निवासी मोहन गुर्जर सहित 5-6 अन्य व्यक्तियों ने लाठी और सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में गार्डन मालिक महेंद्र सिंह सैनी के सिर, हाथ-पैरों और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपियों की तलाश में इलाके में दबिश दी।

यह था मामला :-
पुलिस जाँच में सामने आया कि सिंघाना कस्बे में व्यवसायी जीवणराम गुप्ता के बेटे की शादी कृष्णा मैरिज गार्डन में थी। शादी में ढाणा निवासी बलवंत, जो व्यवसायी की दुकान पर काम करता है, ने अपने दोस्त बिरजू, आकाश और सचिन को बुलाया था। खाना खाने के बाद बलवंत और उसके दोस्त हरदोई, यूपी से आई दुल्हन और उसकी सहेलियों की तस्वीरें लेने लगे और उन पर फब्तियां कसने लगे।

बाहर निकालने पर नाराज हुए थे:-
वधू पक्ष की शिकायत पर मैरिज गार्डन संचालक महेंद्र सैनी और अन्य ने उन्हें धमकाकर गार्डन से बाहर निकाल दिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी सचिन, आकाश, बलवंत, मोहन, अभिषेक, बिरजू और अन्य ने गार्डन के बाहर महेंद्र सैनी के गेट पर आते ही लाठियों और सरियों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

पांच आरोपी हो चुके पहले ही गिरफ्तार:-
मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। वारदात में शामिल सिंघाना निवासी मनीष मीणा तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने कोटपूतली में दबिश देकर मनीष मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit