वीडियो न्यूज़ : वीबी जी राम जी को लेकर भाजपा की कार्यशाला : सरकार में मंत्री गहलोत और बीजेपी नेता राठौड़ का कांग्रेस पर पलटवार, कहा - कांग्रेस राम विरोधी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 16 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेताविपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने SIR को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है । राठौड़ ने कहा कि SIR 5 बार कांग्रेस के समय हुई तब उन्हें ऐतराज नहीं हुआ लेकिन आज वे ऐतराज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं कराती यह निर्वाचन आयोग कराता है। निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाना यह कुंठित मानसिकता का परिचायक है।

दरसल आज भाजपा द्वारा VB-G-RAM-G योजना पर कार्यशाला आयोजित की गई थी। VB-G-RAM-G योजना के कांग्रेस के विरोध पर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने MGNREGA को VB-G-RAM-G के नाम से पुरानी MGNREGA स्कीम को नए सुधारों के साथ लागू किया है।

उन्होंने कहा कि इसमें 100 दिन के रोजगार को 125 दिन किया गया है। वही  श्रमिकों के साप्ताहिक भुगतान की व्यवस्था है।  इसमें विकसित भारत के साथ विकसित ग्राम पंचायत को जोड़ा है। 

मंत्री अविनाश ने आरोप लगाया कि लगातार पिछले 60 सालों में जब तक ये(कांग्रेस) सत्ता में रहे । इन्होंने संस्थाओं का नाम बदलने का काम किया है।  लेकिन जब भी राम जी का नाम आता है तो कांग्रेस विरोध करती है और यह आज से नहीं है, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देने का काम कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम से प्रार्थना करेंगे कि वे उन्हें सद्बुद्धि दें।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit