13 वर्षीय स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब : छात्रा घर से जा रही थी स्कूल, बाइक पर आया था बदमाश, पहचान छुपाने के लिए हेलमेट लगा रखा था

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीगंगानगर, 16 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

केसरीसिंहपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। स्कूल जा रही 13 वर्षीय बालिका पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि, छात्रा के चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 10 निवासी बालिका सुबह करीब 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान स्कूल के पास ही एक युवक ने अचानक उस पर तेजाब फेंक दिया। बालिका कक्षा 9 की छात्रा है और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। गनीमत रही कि तेजाब बालिका के पहने हुए कोट और कपड़ों पर ही गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मां को बताई आपबीती:-

अचानक हुई घटना से बालिका घबरा गई और तुरंत पास ही काम कर रही मां के पास पहुंची और पूरी आपबीती बताई। परिजन तुरंत उसे राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया।

थाना प्रभारी बलवंत राम ने बताया कि 13 साल की छात्रा स्कूल जा रही थी। इसी दौरान स्कूल से 250 मीटर पहले घटना हुई। बाइक सवार युवक उसके पास पहुंचा और तेजाब फेंका। बाइक की रफ्तार तेज होने और हड़बड़ाहट के चलते आरोपी छात्रा के चेहरे को निशाना नहीं बना सके। आसपास मौजूद लोगों ने छात्रा की मदद की और परिजनों को सूचना दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

घटना के बाद छात्रा के परिवार में दहशत का माहौल है। परिजन सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit