वीडियो न्यूज़ : किसानों को नियमित बिजली सप्लाई देने की मांग : नीमकाथाना में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन , आरएलडी राष्ट्रीय सचिव ने दी आंदोलन की चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 16 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

बबाई पावर हाउस में ट्रांसफार्मर जलने के बाद लगातार किसानों को बिजली सप्लाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव विनोद भूदोली ने उपखंड अधिकारी राजवीर यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ।

ज्ञापन में बताया कि किसानों की लगातार बिजली कटौती हो रही है । क्षेत्र में काफी समय से अनियमित रुप से बिजली सप्लाई दी जा रही है । जो ज्यदाकर रात्रि में सप्लाई दी जा रही हैं ।
भूदोली ने मांग करते हुए कहा कि किसानों को समयबद्ध तरीके से बिजली सप्लाई दी जानी चाहिए क्योंकि अब किसानों की फसलों का पिक समय हैं । इस समय सिंचाई नहीं हुई तो फसलों को बचाना मुश्किल हैं।

भूदोली ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को समयबद्ध तरीके से बिजली सप्लाई नहीं की गई तो किसान आंदोलन की राह पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

इस अवसर पर सुरेश सैनी, शुभम चौपड़ा, एड़ विजेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit