फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 17 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में रोडवेज बस स्टैंड के पास थोक सब्जी मंडी नयाबास रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में 26 जनवरी को शिफ्ट होगी। इसको लेकर तैयार जोरों से चल रही है। उपज मंडी में लाइटिंग, पानी और सफाई का कार्य चल रहा है।
4 दिन पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह व मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह की अध्यक्षता में मंडी के थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित हुई थी। जिसमे मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था।
मंडी सेक्रेटरी रणधीर सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी को 26 जनवरी को सुबह 8 बजे शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। इससे शहर शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। 19 विक्रेताओं को दुकानें आवंटन कर दी गई है। अब फिलहाल आवेदन लिए जा रहे हैं जो आवेदन आएंगे उनको दुकानें अलॉट की जाएंगी
वर्षों की जा रही थी शिफ्टिंग की मांग
बता दे कि थोक सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने की मांग वर्षों से चलती आ रही है। थोक विक्रेता व्यापारियों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिफ्ट करने की मांग की गई।
सरकार ने कृषि उपज मंडी में भवन बनवाए थे। जो अब धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा था। अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए रोडवेज स्टैंड के पास संचालित मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment