फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 17 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
आज से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है । परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे से प्रवेश शुरू हुआ । वही बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार 9 बजे सभी केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। परीक्षा को लेकर जिलेभर में सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम सख्त रखे गए हैं।
झुंझुनूं शहर सहित बगड़ और नवलगढ़ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी आने शुरू हो गये थे । बोर्ड के निर्देशों के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के कैंपस में प्रवेश दिया गया। किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
देर से आने वालो को नहीं मिला प्रवेश:-
सख्ती के कारण सुबह 9 बजे ठीक सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि एक मिनट की देरी होने पर भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके चलते कई अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर ही रुकना पड़ा।
बता दे कि जिले में लेवल वन परीक्षा के लिए करीब 12 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के संचालन के लिए झुंझुनूं शहर, बगड़ और नवलगढ़ में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा:-
लेवल वन सामान्य शिक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment