फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 17 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने शनिवार को हरियाणा सीमा पर स्थित मेहाड़ा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में सीएलजी (कम्युनिटी लाइजन ग्रुप) सदस्यों और ग्राम रक्षकों के साथ बैठक की।
पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने बताया कि मेहाड़ा थाना क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। अपराधी अक्सर घटनाओं को अंजाम देने के बाद हरियाणा भाग जाते हैं। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की। एसपी ने आमजन को अनजान कॉल से सतर्क रहने और बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह दी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने और सहयोग करने का आह्वान किया।
एसपी उपाध्याय ने कस्बे में जाम की समस्या को लेकर भी संज्ञान लिया और जल्द प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में लंबित मामलों का निस्तारण करने, रिकॉर्ड का उचित संधारण करने और मालखाने का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। परिवाद लेकर आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीएसपी जुल्फीकार अली, थानाधिकारी राममनोहर, एएसआई पतराम, भोमाराम, एचसी अमर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार, रोहिताश सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment