बाड़मेर में बड़ा दर्दनाक हादसा : टांके में डूबने से दो मासूम चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जाँच की शुरू

फोटो  : फाइल फोटो 

बाड़मेर, 17 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रही एक-एक साल की दो चचेरी बहनें खेलते-खेलते खुले टांके में गिर गईं। दोनों की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामला आइदानपुरा (मिठड़ा गांव) का है

काम में व्यस्त थे परिजन:-

घटना के समय दोनों मासूम बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं, जबकि परिजन पास ही काम में व्यस्त थे। अचानक खेलते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों बच्चियां टांके में गिर गईं। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बाड़मेर वृत्त डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के अनुसार मृत बच्चियों की पहचान गायत्री (1) पुत्री मालाराम और खुशबू (1) पुत्री गणेशराम के रूप में हुई। दोनों चचेरी बहनें थीं और आइदानपुरा, मिठड़ा गांव की निवासी थीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit