कोटा में माफिया पर चला प्रशासन का डंडा : हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के आलिशान मकान पर चला बुल्डोज़र, भारी पुलिस बल रहा तैनात

फोटो  : फाइल फोटो 

कोटा, 18 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के सांगोद क्षेत्र से प्रशासन ने अपराधी तत्वों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा दिया गया है

जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने सांगोद नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमृतखेड़ी गांव में करीब 225 गज जमीन पर एक आलीशान घर बना रखा था राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक, यह जमीन ‘गैर मुमकिन बावड़ी’ श्रेणी में दर्ज है, जो पूरी तरह से सरकारी है इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका सांगोद ने पहले ही नियमानुसार अंतिम नोटिस जारी किया था

तय समय में निर्माण नहीं हटाने पर नगर पालिका ने सख्त कदम उठाते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। आदिल के साथ ही उसके रिश्तेदार के घर भी बुलडोजर से तोड़ा गया।

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई थानों के थानाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध अतिक्रमण और अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit