फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 19 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में मौसम विभाग ने मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 5 संभागों में अलर्ट जारी किया है। यह सब एक नये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से होगा। जिससे हल्की बारिश के बाद कंपकंपाती ठंड पड़ने के आसार है।
अचानक मौसम में आया बदलाव:-
राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव आया है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को कई जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, जबकि रात का पारा भी सामान्य से करीब पांच डिग्री अधिक रहा। मौसम केंद्र के अनुसार पाली में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं करौली में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा।
5 संभागों में अलर्ट जारी:-
मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से जोधपुर, बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र सहित जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश (मावठ) होने की संभावना है।
6 जिलों में येलो अलर्ट:-
बदलते मौसम के बीच विभाग ने श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, भरतपुर और अलवर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment