फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 19 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना गंगापोल इलाके की है, जहां सुबह करीब 9 बजे आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद इस्ल्के में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) सुबह गंगापोल क्षेत्र में पहुंचा। वहां उसका सामना बबलू मेहरा (30) से हुआ। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद रवि ने बबलू पर गोली चला दी। गोली लगने से बबलू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि आरोपी रवि मेहरा मौके से फरार हो गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर :-
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल बबलू को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज जारी है, हालांकि उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
घटना के बाद घायल के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
15 दिन पहले भी फायरिंग :-
स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि 15 दिन पहले भी इलाके में हवाई फायरिंग करके गया था। तब उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लोगों का आरोप है कि तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण यह घटना हुई ।
थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि सुभाष चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा ने बबलू पर गोली चलाई है। मामला आपसी रंजिश का है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा पर ब्रह्मपुरी थाने में 15 और सुभाष चौक थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment