फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 19 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम लाखा की नांगल के बूटियां धाम के पास लगे क्रेशरों का लगतार विरोध बढ़ता जा रहा है । क्रेशरों से बढ़ते प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है ।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे क्रेशर सरकार की नियमावली का पालन नही कर रहे है । जिससे क्षेत्र में दिनभर धुल का गुब्बार छाया रहता है । इससे खेतो में खड़ी फसल ख़राब हो रही है । साथ ही स्वास्थ्य से जुडी अनेक बीमारियाँ फ़ैल रही है ।
इससे पहले रविवार को ग्रामीणों ने बूटियां धाम मंदिर में एक मीटिंग आयोजित की। जिसमे इन क्रेशरों से फैसले वाले प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । मीटिंग में तय किया गया था कि जो क्रेशर नियम विरुद्ध चल रहा है । उसे बंद किया जाये ।
समाजसेवी हजारी लाल गुर्जर ने कहा कि बूटियां धाम के पास लगे क्रेशर सरकार द्वारा जारी नियमावली का पालन नही कर रहे है । इससे पहले 12 जनवरी को भी हमने समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था । समस्या का समाधान नही होने पर आज फिर आये है और ज्ञापन दिया है । वही उपखंड अधिकारी ने पोलुशन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर जाँच करवाकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment