उदयपुरवाटी में बोलेरो और टवेरो की टक्कर: हादसे में पांच घायल, चार सीकर रेफर, जयपुर स्टेट हाइवे पर बागौरा स्टैंड के पास हुआ हादसा

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी , 19 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

उदयपुरवाटी में सोमवार दोपहर बाद जयपुर स्टेट हाइवे पर बागौरा स्टैंड के पास एक बोलेरो और टवेरो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए चार घायलों को सीकर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो में गुर्जर समाज के कुछ लोग कोटड़ी से उदयपुरवाटी की ओर आ रहे थे। वहीं, टवेरो में सवार कुछ लोग उदयपुरवाटी से खंडेला की तरफ जा रहे थे। बागौरा स्टैंड के नजदीक दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उदयपुरवाटी सीएचसी ले जाया गया। वहां से तेजपाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, राजू देवी और प्रवीण को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसआई सतीश कुमार और एचसी ताराचंद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। बोलेरो को पुलिस थाने लाया गया, जबकि टवेरो गाड़ी चलने की स्थिति में नहीं होने के कारण उसे सड़क से दूर खड़ा करवा दिया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit