कांग्रेस सेवादल ने सौंपी अहम जिम्मेदारी : दीपेन्द्र लुनिवाल बने नीमकाथाना जिला प्रवक्ता, नीमकाथाना विधायक मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 19 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

कांग्रेस सेवादल संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीपेन्द्र लुनिवाल को जिला प्रवक्ता, कांग्रेस सेवादल नीमकाथाना के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीलाल देसाई के मार्गदर्शन में, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय हेमसिंह शेखावत की अनुशंसा पर, जोन प्रभारी आदरणीय राजेंद्र अडवाणा एवं संभाग प्रभारी आदरणीय रमेश मीणा की स्वीकृति से की गई है।

नियुक्ति पर दीपेन्द्र लुनिवाल ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, जोन प्रभारी राजेंद्र अडवाणा, संभाग प्रभारी रमेश मीणा, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, जिला अध्यक्ष संयोग भावरिया और जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव नरेश टेलर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ खरा उतरेंगे तथा कांग्रेस सेवादल की विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

इस नियुक्ति से कांग्रेस सेवादल नीमकाथाना में संगठनात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit