फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 21 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना की ग्राम पंचायत दयाल का नांगल के ग्राम झालरा में बुधवार को विधायक सुरेश मोदी ने 51 लाख रूपये की लागत से निर्मित घोड़ण घाटी बाँध का उद्घाटन किया। इससे ग्राम झालरा सहित आसपास के गांवों को फायदा मिलेगा ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का माला व साफा पहनाकर पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि घोड़ण घाटी बाँध क्षेत्र में वर्षा जल संचयन को सशक्त करेगा, भू-जल स्तर को ऊपर लाने में सहायक सिद्ध होगा तथा किसानों को सिंचाई की स्थायी सुविधा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि यह बाँध केवल एक संरचना नहीं बल्कि क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के भविष्य की मजबूत नींव है।
विधायक मोदी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में जल संकट को देखते हुए जल संरक्षण और सिंचाई से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस परियोजना से खेती-किसानी को मजबूती मिलेगी, फसल उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराए जाएंगे और किसी भी गांव के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकासात्मक योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी।
बदले की भावना से कार्य :-
विधायक मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय नीमकाथाना जिला बना था लेकिन इस सरकार ने हटा दिया । यही नही इस सरकार ने बाईपास सहित अनेक विकास कार्यों को रोकने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि यह सरकार नीमकाथाना के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, प्रशासक माली राम, NSUI जिला महासचिव अरविंद चौधरी, NSUI तहसील अध्यक्ष कमलेश मीना, प्रकाश शर्मा, अमीचंद गोदारा, रामनिवास, जय राम, हवा सिंह, शम्भू यादव, राम सिंह, अमीलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment