फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 22 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना क्षेत्र की पाटन तहसील के ग्राम जीलो में अवैध सूदखोरी, जान से मारने की धमकियाँ देने और गंभीर मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित जीलों निवासी विवेक सिंह ने कोर्ट के द्वारा विक्रम सिंह के खिलाफ डाबला थाने में मामला दर्ज करवाया । पीड़ित ने घरेलू जरूरतों के लिए एक लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके बदले में पीड़ित लाखों रुपए दे चूका है लेकिन यह उधार चुकता होने का नाम ही नही ले रहा ।
पीड़ित युवक विवेक सिंह द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमकाथाना के आदेश से पुलिस थाना डाबला में अभियुक्त विक्रम सिंह तंवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
परिवाद के अनुसार घरेलू जरूरतों के लिए एक लाख रुपये उधार लेने के बाद अभियुक्त ने अत्यधिक ब्याज वसूली, जबरन भुगतान, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियों का सिलसिला शुरू कर दिया। पीड़ित से नगद व ऑनलाइन माध्यम से लाखों रुपये वसूल किए गए, बावजूद इसके अभियुक्त द्वारा मूलधन और ब्याज का हिसाब लगातार बढ़ाया जाता रहा। आभूषण, शैक्षणिक दस्तावेज, वाहन की आरसी और बैंक चैक बतौर सिक्योरिटी रखकर भी लौटाने से इनकार किया गया।
पीड़ित का आरोप है कि अभियुक्त अपने आपराधिक साथियों के साथ मिलकर डराने-धमकाने और अवैध वसूली का संगठित धंधा चला रहा है। लगातार प्रताड़ना से पीड़ित युवक गहरे मानसिक अवसाद में चला गया। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय की शरण ली गई।
न्यायालय के निर्देश पर दर्ज मामले की जांच हेड कांस्टेबल भीमराज को सौंपी गई है। क्षेत्र में इस कार्रवाई को अवैध सूदखोरी और दबंगई के खिलाफ बड़ी कानूनी पहल के रूप में देखा जा रहा है। वही मामला दर्ज होने पर पीड़ित को भी न्याय की उम्मीद जगी है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment