फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 22 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर गुरुवार नीमकाथाना दौरे पर रहे। उन्होंने यहां अपने निजी ऑफिस बाजोर हाउस में आम जन की समस्याए सुनी और जल्द से जल्द समस्या के समाधान को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लॉक बीसीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत,नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि नीमकाथाना में आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर आज जनसुनवाई आयोजित की गई । जनसुनवाई में आम जन की व्यक्तिगत रूप से परेशानी जानी और उसकी समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी कहा कि जल्द ही नगर निकाय और पंचायत चुनाव होंगे । उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment