वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में बदला मौसम का मिजाज : नीमकाथाना शहर सहित आसपास के क्षेत्रो में बारिश, किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, मावठ से खिले चेहरे

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 23 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में अचानक मौसम का बदला मिजाज और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई शहर सहित आसपास के इलाके में अल सुबह से बारिश जारी है। क्षेत्र में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है

इलाके में अल सुबह करीब 4 बजे मौसम ने करवट ली । अचानक से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ । कुछ ही समय बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी । हालंकि यह दौर ज्यादा देर नही चला । कुछ समय बारिश रुकने के बाद फिर शुरू हो गई क्षेत्र में पिछले 3 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है

दरसल राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। इस बदलाव की वजह से नीमकाथाना शहर सहित आसपास के इलाके में बारिश हो रही है

किसानों की चिंता बढ़ी :-

नीमकाथाना क्षेत्र में सीजन की पहली मावठ के बाद तापमान में भी गिरावट हुई है। मावठ फसलो के लिए उपयोगी है । किसानों का कहना है कि मावठ की वजह से फसल में अधिक पैदावार होती है । वही जिले में अनेक जगहों पर ओले गिरने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग में ने अनेक जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही  कल से घने कोहरे और शीतलहर की भी चेतावनी है।

बारिश की बजह से लोगो को फिर से ठिठुरन का अहसास होने लगेगा। हालाँकि बीते कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से सर्दी का अहसास कम होने लगा था । वही अब बारिश की वजह से दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगेगा

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit