फोटो : फाइल फोटो
सीकर, 23 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
बसंत पंचमी पर शुक्रवार को खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम का स्नान कर बाबा को पीले वस्त्र पहनाए गए और पीले फूलों से सजाया गया।
पंचमी पर भक्तों ने पीले श्रृंगार में सजे बाबा श्याम के अलौकिक दर्शन कर जयकारे लगाए। देश के कोने-कोने से पहुंचे श्याम भक्तों ने परिवार और व्यापार के लिए मंगल कामनाएं की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी के गार्डों के साथ थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रही।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment