बदमाशों ने पूर्व कांग्रेस पार्षद पर किया जानलेवा हमला : गंभीर रूप से घायल पूर्व पार्षद अस्पताल में भर्ती, लोहे के पाइप और धारदार हथियारों से बोला जानलेवा धावा

फोटो  : फाइल फोटो 

बारां , 23 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

बारां शहर में शुक्रवार दोपहर को करीब आधा दर्जन नकाबपोश अज्ञात युवकों ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद उमेश नागर पर लकड़ी, लोहे के पाइप एवं धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद हमलावर फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की हालांकि रात तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, घायल पूर्व पार्षद का शाम तक अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा था, इस कारण उनकी तरफ से एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी।

पुलिस एवं परिजनों के अनुसार उमेश नागर ने बाबजी नगर से तलावड़ा रोड की ओर कॉलोनी में भूखण्ड काटे है। शुक्रवार दोपहर वे अकेले प्लानिंग स्थल पर गए थे। इसी दौरान वहां बाइक पर आधा दर्जन नकाबपोश युवक डंडे, लोहे के पाइप एवं धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पास ही एक निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूरों एवं अन्य लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो वे उमेश की तरफ मदद के लिए दौड़े। वही लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि घायल की ओर से अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit