सिंघाना उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग : ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सौंपा ज्ञापन, कहा - तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर की है दुरी

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 23 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

बजट सत्र को देखते हुए जिले की सिंघाना उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग तेज हो गई है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने आगामी बजट सत्र में सिंघाना को तहसील का दर्जा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।

सामाजिक कार्यकर्ता डीपी सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार देवीदयाल गुप्ता को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सिंघाना उप-तहसील का गठन वर्ष 2013 में हुआ था। इसी समय गठित गुढ़ागौड़जी और मण्डावा उप-तहसीलों के साथ-साथ बाद में बनी बिसाऊ और पिलानी उप-तहसीलें भी अब तहसील में क्रमोन्नत हो चुकी हैं। लेकिन सिंघाना की मांग को अनसुना किया गया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि सिंघाना क्षेत्र तहसील मुख्यालय बुहाना से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। इससे आमजन और किसानों को राजस्व से जुड़े कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और संसाधनों की अनावश्यक हानि होती है।

बजट में घोषणा करने की मांग की :-

ग्रामीणों ने आगामी बजट सत्र में उप-तहसील सिंघाना को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा करने की मांग कीजिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं मिल सकें।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit