फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 24 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित बाबा श्याम मंदिर के पट करीब 19 घंटे बंद रहेंगे । श्याम मंदिर के पट विशेष पूजा और तिलक के कारण बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है ।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार, 28 जनवरी को विशेष - पूजा और सेवा - तिलक के कारण 27 जनवरी रात्रि 10 बजे से 28 जनवरी शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे । जिसके कारण भक्त बाबा के दर्शन नही कर पाएंगे ।
मंदिर 28 जनवरी को शाम 5 बजे खुलेगा । सभी भक्त 28 जनवरी को शाम 5 बजे से बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment