वीडियो न्यूज़ : धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : नीमकाथाना में जिला स्टेडियम में बच्चों की मार्च पास्ट , पीटी और बैंड की फ़ाइनल रिहर्सल में शानदार प्रदर्शन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 24 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में 26 जनवरी को उपखंड स्तरीय समारोह जिला स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर जिला स्टेडियम में आज पीटी (शारीरिक शिक्षा) और बैंड की फाइनल रिहर्सल की गई। 

पीटी (शारीरिक शिक्षा) और बैंड की फाइनल रिहर्सल मे स्काउट - गाइड एनसीएस केडेट्स सही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रमों का अभ्यास कर रहे हैं।

बता दे कि 26 जनवरी को जिला स्टेडियम में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है ।

पीटी प्रभारी छीतरमल वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आज फाइनल रिहर्सल की गई है । पिछले दो हफ्ते से सुबह 11 बजे से दोफ्हर एक बजे तक विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेते आ रहे है । आज उसकी  फाइनल रिहर्सल की गई है । जिसमे बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया ।

उद्दघोषक सत्यवान वर्मा ने बताया कि आज फाइनल रिहर्सल में बच्चों ने मार्च पास्ट और पीटी की । इस बार 26 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा ।  जिसमे बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जायेगा ।

इस दौरान पीएम श्री खेतड़ी मोड बालिका स्कूल से सुमित्रा सिंह, एमडीएस स्कूल से रवि केडिया, बाल भारती स्कूल छावनी से कैलाश सैनी, कोहिनूर स्कूल से  विक्रम सिंह, दिशा स्कूल से महेश कुमार सैनी, मॉर्डन स्कूल से प्रमोद कुमार, No.3 स्कूल से मुकेश शर्मा, वरदा स्कूल से अमर सिंह सहित सभी स्कुलों के बच्चे उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit