वीडियो न्यूज़ : सीकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक : नीमकाथाना में गैंगस्टर के नाम धमकी मामले को गंभीरता से लेने और सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 25 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

गैंगस्टर के नाम पर फिरौती वसूली के लिए नीमकाथाना के व्यापारियों को धमकी देने के मामले में सीकर पुलिस सख्त हो गई है । मामले सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत शनिवार को नीमकाथाना पहुंचे। उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में एसपी ने संगठित अपराध, नशे के नेटवर्क पर लगाम कसने, गैंगस्टर को आइकॉन मानने, सोशल मीडिया पर महिमामंडन करने और फॉलो करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसपी नूनावत ने सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के साथ गैंगस्टर से जुड़े पोस्ट, वीडियो और स्टेटस साझा करने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साइबर सेल को और अधिक सक्रिय कर संदिग्ध अकाउंटस और नेटवर्क को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि फिरौती के लिए धमकी देने के मामलों में पुलिस जल्द सख्त कार्रवाई कर खुलासा करेगी।

Image

पीड़ित व्यापारियों से मिले:-

एसपी एसपी नूनावत कोतवाली थाने में पीड़ित कारोबारियों से भी मिले। सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना  तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

बता दे कि गैंगस्टर के नाम पर नीमकाथाना में 3 खनन कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकी मिली है। उनको सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड उपलब्ध करवाया गया है।

बैठक में एएसपी लोकेश मीणा, नीमकाथाना वृताधिकारी सुशील मान, अजीतगढ़ वृताधिकारी, सदर, कोतवाली, थोई सहित कई थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit