फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली, 25 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात का रविवार को 130वा एपिसोड प्रसारित हुआ । प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताया कि मलेशिया में 500 से ज्यादा तमिल स्कूल हैं, इनमें तमिल भाषा की पढ़ाई के साथ ही अन्य विषयों को भी तमिल में पढ़ाया जाता है, इसके अलावा यहां तेलुगु और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं पर भी बहुत फोकस रहता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी संस्कृति और त्योहार दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे हैं, दुनिया के हर कोने में भारत के त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं, हर तरह की सांस्कृतिक जीवंतता को बनाए रखने में हमारे भारतवंशी भाई-बहनों का अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं ने भक्ति को अपने अनुभव और अपनी जीवन-शैली में ढाल दिया है, इसी सोच से एक नया सांस्कृतिक चलन उभरकर सामने आया है। देश के अलग-अलग शहरों में बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हो रहे हैं, मंच सजा होता है, रोशनी होती है, संगीत होता है और माहौल किसी कॉन्सर्ट से जरा भी कम नहीं होता है।
मतदाता दिवस की बधाई :-
पीएम मोदी ने मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है। उन्होंने कहा कि जैसे हम जन्मदिन मनाते हैं उसी तरह, जब भी कोई युवा पहली बार वोटर बनता है, तो पूरे मोहल्ले, गांव या शहर को एक साथ आकर उसे बधाई देनी चाहिए और मिठाई बांटनी चाहिए।
पीएम ने कहा कि इससे वोटिंग के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और यह भावना मजबूत होगी कि वोटर होना कितना जरूरी है। इससे पहले पीएम ने X पर वोटर्स डे से जुड़ा एक लेटर भी शेयर किया।
पर्यावरण संरक्षण की बात:-
पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण पर बात करते हुए कहा कि जब पर्यावरण संरक्षण की बात होती है, तो अकसर हमारे मन में बड़ी योजनाएं, बड़े अभियान और बड़े-बड़े संगठन की बातें आती हैं लेकिन कई बार बदलाव की शुरुआत बहुत साधारण तरीके से होती है, एक व्यक्ति से, एक इलाके से, एक कदम से और लगातार की गई छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े बदलाव आते हैं।
उन्होंने कहा कि असम के नागांव में वहां की पुरानी गलियों से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। यहां कुछ लोगों ने अपनी गलियों को मिलकर साफ करने का संकल्प लिया, धीरे-धीरे उनके साथ और लोग जुड़ते गए, इस तरह एक ऐसी टीम तैयार हो गई, जिसने गलियों से बहुत सारा कचरा हटा दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment