वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में हलवाई यूनियन का गठन : नई यूनियन ने की बड़ी सामाजिक पहल, अब रात 12 बजे बाद जीमण ( खाने ) की व्यवस्था नहीं रहेगी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 25 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में रविवार को बड़ा सामाजिक बदलाव देखने को मिला । इस सामाजिक पहल में क्षेत्र के सभी हवाईयो निर्णय लिया कि अब रात 12:00 बजे से खाना बंद कर देंगेइसका मतलब यह हुआ कि रात 12:00 बजे बाद में जीमण ( खाने ) की व्यवस्था नहीं रहेगी

दरसल रविवार को नीमकाथाना के शांति पैराडाइज में क्षेत्र के हवाई, कैटरिंग सहित अन्य संबंधित लोगों की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें हवाई यूनियन का गठन किया गया। जिसमे सर्वसहमति से रतन सैनी को अध्यक्ष, संतोष मिश्रा को उपाध्यक्ष, पिंटू शर्मा को मंत्री बनाया गया । वही प्रशांत शर्मा और दिनेश सैनी को कोश्ध्यक्षा बनाया गया है

नवगठित यूनियन ने बताया कि खाने का कार्यक्रम पहले ही हो जाता है । लेकिन फिर भी अनेक जगहों पर यह देर रात तक जारी रहता है । इससे शादी समारोह वाले परिवार को भी नुकसान होता है । वही हमारे मजदुर भी अगले दिन अन्य समारोह में नही जा पाते है

मीटिंग में तय किया गया कि अगली मीटिंग 28 जनवरी 2026 को होगी । जिसमे डीजे, फोटोग्राफी सहित अन्य लोगो को भी बुलाया गया है । जिससे कि यह सामाजिक पहल सफल हो सके

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit