फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 25 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में रविवार को बड़ा सामाजिक बदलाव देखने को मिला । इस सामाजिक पहल में क्षेत्र के सभी हवाईयो निर्णय लिया कि अब रात 12:00 बजे से खाना बंद कर देंगे। इसका मतलब यह हुआ कि रात 12:00 बजे बाद में जीमण ( खाने ) की व्यवस्था नहीं रहेगी।
दरसल रविवार को नीमकाथाना के शांति पैराडाइज में क्षेत्र के हवाई, कैटरिंग सहित अन्य संबंधित लोगों की मीटिंग आयोजित हुई । जिसमें हवाई यूनियन का गठन किया गया। जिसमे सर्वसहमति से रतन सैनी को अध्यक्ष, संतोष मिश्रा को उपाध्यक्ष, पिंटू शर्मा को मंत्री बनाया गया । वही प्रशांत शर्मा और दिनेश सैनी को कोश्ध्यक्षा बनाया गया है ।
नवगठित यूनियन ने बताया कि खाने का कार्यक्रम पहले ही हो जाता है । लेकिन फिर भी अनेक जगहों पर यह देर रात तक जारी रहता है । इससे शादी समारोह वाले परिवार को भी नुकसान होता है । वही हमारे मजदुर भी अगले दिन अन्य समारोह में नही जा पाते है ।
मीटिंग में तय किया गया कि अगली मीटिंग 28 जनवरी 2026 को होगी । जिसमे डीजे, फोटोग्राफी सहित अन्य लोगो को भी बुलाया गया है । जिससे कि यह सामाजिक पहल सफल हो सके ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment