भीलवाड़ा में मानवता हुई शर्मसार : नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, जंगली जानवरों ने नोच-नोचकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

भीलवाड़ा, 25 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के नानोदिया गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नानोदिया गांव में एक निर्दयी मां ने अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया, जहां मासूम को जंगली जानवरों ने नोच डाला। घटनास्थल आई तस्वीरें इतनी भयावह हैं, कि हम उन्हें दिखा नहीं सकते।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस सेवा के पायलट प्रभु प्रजापत एवं मेल नर्स गिरिराज पायक तत्काल मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस कर्मियों ने नवजात के शव को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पूछताछ में जुटी :-

घटना की सूचना मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है तथा नवजात को छोड़ने वाली महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit