वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया: समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 लोगों का किया सम्मान, स्टूडेंट्स ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 26 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह नीमकाथाना के जिला खेल स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण का सम्मान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने किया।

समारोह से पहले एडीएम भागीरथ शाख ने शहर के नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की। गणतंत्र दिवस समारोह में पंचायत समिति, नगर पालिका, सीबीईओ नीमकाथाना, वन विभाग, नीमकाथाना, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग की ओर से झांकियां निकली। 
Image

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। देश भक्ति और लोक गीतों पर कदम से कदम मिलाए। कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार ने सभी को भावविभोर करने का कार्य किया । 

Image

इनका हुआ सम्मान:-

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमे नायाब तहसीलदार देवीलाल चौधरी, एईएन मुकेश सामोता, जेलर रमेश पुरोहित, खिलाड़ी खुशी यादव, यश कुमार, प्रिंस, कमल, स्काउट टीचर प्रकाशचंद्र गुर्जर, छात्रा कंचन, मोहित गुप्ता, छवि मीणा, मीनू कुमारी, एईएन शिवराम सिंह, अति. विकास अधिकारी सुवालाल, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. गौतम सैनी, डॉ. विकास मीणा, डॉ. अमित यादव, दीपांशु खंडेलवाल, प्रधानाध्यापक आनंद सिंह भाटी, प्रधानाध्यापक विरेंद्र सिंह यादव, बीएलओ सुपरवाइजर सुनील चेतीवाल, विजेंद्र मीणा, प्रभात यादव, मदनलाल, सुरेश यादव, सबजेलर रमेश पुराहित, राजेश यादव, नर्सिंग ऑफिसर अंजू सैनी, मंजू ताखर, सायरमल मीणा, अबीब खान सहित बीएलओ, अध्यापक, चिकित्सक, वन विभाग, पुलिसकर्मियों और SMP स्कूल कैरवाली के कमल सहित 62 लोगों का सम्मान किया गया।

इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बजौर, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, एडीएम भगीरथ साख, एसडीएम राजवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, तहसीलदार अभिषेक सिंह, बीसीएमएचओ भूपेंद्र सिंह शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit