कलेक्टर टीना डाबी उल्टी-दिशा में लेने लगीं सलामी : टीना डाबी का ध्वजारोहण कर उल्टी दिशा में सलामी लेने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फोटो  : फाइल फोटो 

बाड़मेर , 26 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी और बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी गणतंत्र दिवस के दौरान ध्वजारोहण से जुड़े एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। ध्वजारोहरण के बाद वह उल्टी दिशा में खड़ी होकर सलामी लेने लगी। तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ने इशारा किया। इसके तुरंत बाद वह सही दिशा में खड़ी हो गई।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में तिरंगा फहराने के बाद टीना डाबी गलत दिशा में खड़े होकर सलामी देती नजर आ रही हैं।

बता दें कि 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में जब टीना डाबी ने तिरंगा फहराया, तो राष्ट्रगान और सलामी के वक्त एक अजीब स्थिति पैदा हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि झंडा फहराने के बाद टीना डाबी विपरीत दिशा की ओर मुड़कर सलामी देने लगीं। उसी समय उनकी सुरक्षा में तैनात एक जवान ने तुरंत इस गलती को भांप लिया और कलेक्टर को इशारे से सही दिशा की ओर मुड़ने का संकेत दिया।

संकेत मिलते ही जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पलक झपकते ही अपनी दिशा बदली और गरिमापूर्ण तरीके से प्रोटोकॉल का पालन किया।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस :-

सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही यूजर्स दो गुटों में बंट गए। कुछ लोगों ने इसे "प्रोटोकॉल का उल्लंघन" बताया, तो कई समर्थकों ने इसे "मानवीय भूल" करार देते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजनों के तनाव में ऐसी छोटी गलतियां संभव हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit