फोटो : फाइल फोटो
डीडवाना, 26 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
डीडवाना-कुचामन जिले में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखकर लौट रहे बच्चों से भरी पिकअप पलट गई। इसमें 45-50 से ज्यादा बच्चे सवार थे। इनमें से करीब 40 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। हादसा डीडवाना उपखंड के ग्राम खरवालिया के पास हुआ है ।
राजकीय विद्यालय मंडूकरा की छात्राओं से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 40 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। इसके बाद बच्चों के रेस्क्यू के लिए मौके पर भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, राजकीय विद्यालय मंडूकरा की छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर ग्राम भंवाद लौट रही थीं। इसी दौरान खरवालिया के पास पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। पिकअप में बड़ी संख्या में छात्राएं सवार थीं, जिससे पलटते ही कई छात्राएं घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पहले छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां संसाधनों की कमी के चलते डीडवाना भेजा गया। अस्पताल परिसर में घायल छात्राओं और उनके परिजनों की भीड़ जमा हो गई।
परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल की लापरवाही से हादसा हुआ। पिकअप सरकारी स्कूल का टीचर संतोष चला रहा था।
डीडवाना जिला अस्पताल होने के बावजूद यहां सिटी स्कैन की व्यवस्था नहीं होने से कई घायलों को निजी केंद्रों पर जाकर सिटी करवानी पड़ी जिसकी वजह से लोगों को आर्थिक भार के साथ साथ अस्पताल परिसर के बाहर ले जाने और लाने से असुविधा भी हुई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment