फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 26 जनवरी 2026
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं में बुजुर्ग महिला का गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है । घटना गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के गुड़ा (पोंख) गांव की है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी भी मौके पर पहुचे ।
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने बताया कि मृतक सीता देवी महाजन (65) गांव में स्थित अपनी पुश्तैनी हवेली में अकेली रहती थीं। उनके परिवार के अन्य सदस्य लंबे समय से व्यापार के सिलसिले में कोलकाता में रह रहे हैं।
सुबह काफी देर तक सीता देवी के घर से कोई हलचल नहीं हुई। शक होने पर पड़ोसियों ने घर के भीतर जाकर देखा तो कमरे के अंदर सीता देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था। धारदार हथियार से उनका गला रेता गया है। दीवारों और फर्श पर खून बिखरा हुआ मिला।
सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया गया है।
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे है और ग्रामीणों को मामले का जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment