वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना के डाबला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया : स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां, वीरांगना सामोता ने कहा - शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 26 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना की पाटन तहसील के ग्राम डाबला में स्थित  स्थित महात्मा गांधी नाथूराम अग्रवाल गवर्नमेंट स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिवारजनों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया ।

गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि नीमकाथाना से भाजपा नेत्री और प्रदेश भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता रही । कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिससे वातावरण पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया ।

मुख्य अतिथि वीरांगना सामोता ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के साथ संस्कारो के महत्व की महता बताई । उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा A फॉर एप्पल तक सिमित हो गई । आज हम हमारे शिक्षा की मूल जड़ संस्कारो को ही भूलते जा रहे है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit