गहलोता में 30 जनवरी को रात्रि में जागरण : संतो महंतों के सानिध्य में 51 गांवों का सामेला, तेजाजी का 31 को जन्मोत्सव और भंडारा

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 29 जनवरी 2026
रिपोर्ट  :  महेंद्र सिंह खोखर 

गहलोता ग्राम में जन सहयोग से 30 जनवरी की रात्रि को विशाल तेजा गायन संपूर्ण रात्रि का जागरण का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में आसपास एवं दूर दराज के 51 गांव को आमंत्रित किया गया है ।

शुक्रवार 30 जनवरी को होने वाले जागरण में जाने-माने गायक कलाकारों द्वारा शिरकत की जाएगी।  जिसमें गायक शिवराज बिसोर रामनेर किशनगढ़ एंड पार्टी, बाड़मेर से शिवानी चौधरी, जेके जाट, बुलबुल मारवाड़ी और रामकिशन मालपुरा शिरकत करेंगे।

शिड्यूल के मुताबित, 30 जनवरी को विशाल भजन संध्या के पश्चात 31 जनवरी को प्रातः वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी ग्राम वासियों की और से  विशाल 51 गांव की रामध्वनी कार्यक्रम आयोजित होगा। वही  शाम को समस्त गांव की और से विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा जिसमें आसपास एवं दूर दराज की जन भागीदारी होगी।

 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit