फोटो : फाइल फोटो
जयपुर/ नीमकाथाना, 30 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी आक्रामक नजर आए । विधायक मोदी ने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य सरकार ने राजस्थान को विकास की दिशा में नहीं, बल्कि विनाश के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि अगर उनके विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए, तो सरकार ने पूरी तरह बदले की भावना से काम किया है। सीकर संभाग और नीमकाथाना ज़िले को समाप्त कर इस पूरे क्षेत्र के विकास को खत्म करने का काम किया गया।
दरसल नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष ने बड़ी-बड़ी मेज़ें थपथपाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है।
मोदी ने कहा कि चुन-चुनकर कर्मचारियों के तबादले किए गए। इन दो वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में एक भी नया विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों को रोकने का काम किया गया।
विधायक ने सदन के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखते हुए कहा कि सबसे पहले नीमकाथाना ज़िले को हटाया गया। कुम्भराम लिफ्ट परियोजना, जिसकी सभी प्रक्रियाएँ पूरी हो चुकी थीं, उसके टेंडर जानबूझकर रोक दिए गए। एमसीएच अस्पताल, चला का सीएससी अस्पताल और बिहार का पीएचसी अस्पताल बनकर तैयार हैं, लेकिन न तो उन्हें चालू किया गया, न ही आवश्यक मशीनें खरीदी गईं और न ही स्टाफ की नियुक्ति की गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment