फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 30 जनवरी 2026
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के रामलीला मैदान सर्किल पर मूर्ति लगाने का कार्य रुकवाने के लिए लोगो ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन के माध्यम से कार्य को रुकवाने की मांग की है। हालंकि कार्य जारी है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है ।
दरसल शुक्रवार शाम को रामलीला मैदान सर्किल पर दो पक्षों में माहौल गर्म हो गया । जिसके बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी पाकर पुलिस उप अधीक्षक शुशील मान भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की ।
एक घंटे तक वार्ता का दौर :-
सूचना पर उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और लोगो से समझाइश की । पहली प्रशासन ने एक चाय की दुकान पर बैठकर लोगों की बात सुनी और समझाइश का प्रयास किया । लोगों ने उपखंड अधिकारी से सोमवार तक कार्य रुकवाने का अनुरोध किया । जिस पर उन्होंने ज्ञापन देने की बात कही । एक पक्ष ने करीब 7 बजे उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौपा है
एक पक्ष का कहना था कि उनके पास संभागीय आयुक्त से अग्रसेन महाराज की मूर्ति लगाने की अनुमति है । वही दुसरे पक्ष का कहना था कि हमे भी मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाये । यहाँ नही तो खेतड़ी मोड़ पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाये । जिस पर पुलिस और उपखंड प्रशासन ने कहा कि आप भी अनुमति के लिए आवेदन कीजिये ।
एक फरवरी को लोकार्पण :-
सोशल मीडिया पर अग्रसेन मूर्ति अनावरण का एक आमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है । वायरल पत्र के अनुसार मूर्ति का लोकार्पण एक फरवरी 2026 को सुबह 10 :15 बजे है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर है ।
विरक पत्र जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है । हांलाकि पत्र वास्तविक है या फेक है इसकी अभी पुष्टि नही हो पाई है । लेकिन लोगो ने इसे राजनितिक फायदे का हथकंडा बताया है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment