फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 अगस्त
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
सोमवार देर रात राज्य सरकार द्वारा नीमकाथाना जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रुति भारद्वाज को जिला कलेक्टर लगाया गया है। वह नीमकाथाना जिले की पहली जिला कलेक्टर होंगी। वही हरजी लाल अटल को जोधपुर ग्रामीण में विधेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है ।
नए जिलों की घोषणा के साथ राजस्थान की नौकरशाही में सोमवार रात बड़ा बदलाव हुआ है।जिसमे कई अधिकारियो का तबालता किया गया है । इसमें नीमकाथाना जिले में आईएएस अधिकारी श्रुति भारद्वाज को जिला कलेक्टर के पद पर लगाया गया है।
इससे पहले श्रुति भारद्वाज स्टेट इंश्योरेंस एवं पीएफ डिपार्टमेंट में निदेशक, जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव, जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त व एसडीएम सहित अनेक पदों पर रह चुकी।
बता दे कि दिल्ली निवासी श्रुति ने एमए तक की पढाई कर रखी है। जबकि पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल कुमार होंगे। हनुमानगढ़ के रहने वाले अनिल कुमार प्रतापगढ़, करौली, दौसा व भिवाड़ी एसपी सहित अनेक पदों पर रह चुके। सीकर संभाग में संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव को लगाया गया है। सीकर के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा का भी तबादला भिवाड़ी जिले में हो गया है। सीकर में देशमुख परिस अनिल को नया एसपी लगाया गया है। सीकर रेंज में पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह को लगाया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment